
है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर,
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
हाथ जिनमे हो जुनूँ कटते नहीं तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से,
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
हम तो घर से निकले ही थे बाँध के सर पे कफ़न,
जाँ हथेली पर लिए अब बढ़ चले हैं ये कदम,
ज़िन्दगी तो अपनी मेहमाँ मौत की महफ़िल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
दिल में तूफानों की टोली और नसों में इन्किलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको न आज,
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
#justiceforSushantSinghRajput
#fightagainstBollywoodMilitants
For more updates, stay connected with AMZI JOHN SPEAKS NETWORK.